ज़िन्दगी एक संघर्ष है,
जब तक जिओगे, हर पल संघर्ष करना है -
आखिरी सांस तक।
ज़िन्दगी एक पाठशाला है,
हर दिन, हर आदमी से सीखना है,
आखिरी आस तक।
ज़िन्दगी एक प्रयोगशाला है,
गलतियां होंगी, सुधारना है,
आखिरी प्रयास तक।
ज़िन्दगी एक यात्रा है,
चलते रहो, आगे ही बढ़ना है,
मंज़िल आ जाने तक।
स्वर्ग-नरक एक कल्पना है,
कौन आया है लौटकर,
अनुभव बताने को।
यहां से वहां अच्छा नहीं,
जहां हो, वहीं अच्छा है,
जरुरत क्या आज़माने को।
दर्पण में नहीं, छवि देखो अपनी,
आसपास रहने वालों में,
वही आएंगे बताने को।
हर प्रश्न का उत्तर अन्दर है,
कहीं नहीं जाना है,
समाधान तलाशने को।
संसाधन सभी तुम्हारे पास हैं,
दृष्टि तो उठाओ,
उन्हें पहचानने को।
सीमित साधनों से भी,
चमत्कार संभव है,
निर्णय तो लो,
हौसला दिखाने को।
No comments:
Post a Comment